भोपाल / अवैध पार्किंग में बेखौफ वसूली... निगम को रोज एक लाख से ज्यादा का नुकसान

यहां करें अवैध वसूली की शिकायत- क्षेत्रीय जोनल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9424499901-19 और क्षेत्रीय वार्ड प्रभारी 9425601301-85 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।








भोपाल। राजधानी में पार्किंग माफियाओं का राज जारी है... बिट्टन मार्केट, एमपी नगर, न्यू मार्केट, जहांगीराबाद, रॉयल मार्केट, शाहजहांनाबाद समेत शहर के करीब 10 प्रमुख बाजारों में सालों से अवैध वसूली की जा रही है। 



बुधवार को पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले चार युवकों के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत नगर निगम की तरफ से पुलिस को की गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक रायल मार्केट स्थित मैनरोड पर हमीदिया की नई लैब है। इसके ठीक सामने सड़क की दूसरी तरफ काले दरवाजे के पीछे पुराने कपड़ों का बाजार है। इसमें आने वाले लोगों के वाहन सड़क के दोनों तरफ खाली जगह पर पार्क कराकर पांच और दस रुपए की वसूली की जा रही थी। निगम ने यहां पर पार्किंग स्थान निर्धारित नहीं किया है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले ताजवर, ताहिर, गुफरान और इंसाफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।



ये सवाल जो अफसरों की कार्यप्रणाली पर लगाते हैं प्रश्न चिह्न ...



  • न्यू मार्केट, पुराना भोपाल सहित कई क्षेत्रों में पार्किंग के नाम पर रोजाना हजारों की अवैध कमाई हो रही है। इससे नगर निगम को रोज करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो रहा है...लेकिन अफसर रोजाना कार्रवाई क्यों नहीं करते?

  • पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली रोकने निगम ने पार्किंग सेल बनाई है। क्षेत्रीय जाेनल अधिकारियों को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है...लेकिन इसके सकारात्मक परिणाम अब तक सामने क्यों नहीं आए?


हमीदिया के पास .. 10 रुपए/वाहन वसूली
हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग माफिया नो-पार्किंग में रोजाना दाे हजार गाड़ियाें की पार्किंग करवा रहा है। इसके एवज में रोज 10 रुपए प्रति वाहन के हिसाब से करीब 20 हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। लोगों को भ्रम में डालने के लिए दीवारों पर लिखे नो-पार्किंग के स्लोगन में (नो) शब्द को मिटा दिया है। बाकायदा यहां पर तीन लड़के रोजाना सुबह 10 से रात 11 बजे तक आने वाले वाहन चालकों की गाड़ियां पार्क कराते हैं। यहां पर पार्क होने वाली गाड़ियों के चालकों से कहा जाता है कि पर्ची लेकर सीधे जेब में रख लें, किसी दूसरे व्यक्ति को पर्ची के बारे में न बताएं।


न्यू मार्केट ... यहां भी बिना रसीद
न्यू मार्केट में इंडियन कॉफी के ठीक सामने की पार्किंग में वाहन चालकों को कोई रसीद नहीं दी जाती। गाड़ी खड़ी करने के एवज में मालिक से पांच रुपए लिए जाते हैं। वसूली करने वाले कर्मचारी से जब पूछा गया कि यह किसकी पार्किंग है तो उसने बताया कि निगम की। जब पूछा कि बिना रसीद के पैसा कैसे लिया जाता है तो उसने बताया कि उसे जमा कर दिया जाता है।


ऐसे पहचाने पार्किंग वैध है या अवैध 



  • नगर निगम की पार्किंग में स्पष्ट बोर्ड लगा होता है।

  • पार्किंग के कर्मचारी ने यूनिफॉर्म पहनी होती है।

  • कर्मचारी के गले में नगर निगम का आईडी होता है।

  • नईम, जो हमीदिया के पास अवैध वसूली करता है।


क्षेत्रीय जोनल अधिकारी पार्किंग की मॉनीटरिंग करते हैं। शिकायत मिलने पर मुख्यालय से भी अमला भेजकर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। शहर में पार्किंग माफिया अवैध वसूली न कर पाए, इसके लिए टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
मेहताब सिंह गुर्जर, अपर आयुक्त, नगर निगम


 








Popular posts
मुंबई. अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी। अंबानी के साथ ही छाया विरानी, रायना करानी, मंजरी कक्कड़ और सुरेश रंगचर ने भी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। सीएफओ अक्टूबर में इस्तीफा दे चुके आरकॉम ने बीएसई को बताया कि निदेशक और सीएफओ के पद से श्री मणिकांतन वी पिछले महीने ही इस्तीफा दे चुके हैं। इन सभी के इस्तीफे कंपनी की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के सामने रखे जाएंगे। जुलाई-सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ का घाटा हुआ आरकॉम दिवालिया प्रक्रिया में है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। यह किसी भारतीय कंपनी का दूसरा बड़ा तिमाही घाटा है। एजीआर मामले में बकाया भुगतान के लिए 28,314 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग करने की वजह से इतना नुकसान हुआ। Anil Ambani
फिलीपींस / 11 साल की लड़की के पास जूते नहीं थे, पैर में बैंडेज बांधकर दौड़ी; 3 गोल्ड जीते
पाकिस्तान / पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ देशद्रोह के मामले में दोषी, मौत की सजा पाने वाले पहले सैन्य शासक
नागरिकता कानून का विरोध / गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर, कांग्रेस पार्षद समेत 49 गिरफ्तार; असम में 9 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल
Image