नई दिल्ली/पटना. दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि प्रशांत किशोर की संस्था इंडियन-पैक (आईपैक) आप का चुनावी अभियान संभालेगी। आप को 2015 के चुनाव में 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, “अबकी बार 67 पार।” उनके इस बयान का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ना शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा, “नारा भी चोरी का ही लाए।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “अबकी बार, बिल्कुल बाहर।”