दिल्ली में चुनाव / जदयू के प्रशांत किशोर आप के लिए रणनीति बनाएंगे, मनीष सिसोदिया बोले- अबकी बार 67 पार

नई दिल्ली/पटना. दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि प्रशांत किशोर की संस्था इंडियन-पैक (आईपैक) आप का चुनावी अभियान संभालेगी। आप को 2015 के चुनाव में 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी। 


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, “अबकी बार 67 पार।” उनके इस बयान का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ना शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा, “नारा भी चोरी का ही लाए।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “अबकी बार, बिल्कुल बाहर।”






 






 



 




Popular posts
मुंबई. अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी। अंबानी के साथ ही छाया विरानी, रायना करानी, मंजरी कक्कड़ और सुरेश रंगचर ने भी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। सीएफओ अक्टूबर में इस्तीफा दे चुके आरकॉम ने बीएसई को बताया कि निदेशक और सीएफओ के पद से श्री मणिकांतन वी पिछले महीने ही इस्तीफा दे चुके हैं। इन सभी के इस्तीफे कंपनी की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के सामने रखे जाएंगे। जुलाई-सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ का घाटा हुआ आरकॉम दिवालिया प्रक्रिया में है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। यह किसी भारतीय कंपनी का दूसरा बड़ा तिमाही घाटा है। एजीआर मामले में बकाया भुगतान के लिए 28,314 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग करने की वजह से इतना नुकसान हुआ। Anil Ambani
फिलीपींस / 11 साल की लड़की के पास जूते नहीं थे, पैर में बैंडेज बांधकर दौड़ी; 3 गोल्ड जीते
पाकिस्तान / पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ देशद्रोह के मामले में दोषी, मौत की सजा पाने वाले पहले सैन्य शासक
भोपाल / अवैध पार्किंग में बेखौफ वसूली... निगम को रोज एक लाख से ज्यादा का नुकसान
Image
नागरिकता कानून का विरोध / गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर, कांग्रेस पार्षद समेत 49 गिरफ्तार; असम में 9 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल
Image